November 24, 2024

अभी-अभी: शिक्षकों को मिला शीतकालीन अवकाश, राजकीय शिक्षक संघ की जीत. ये रहा आदेश

WhatsApp Image 2020 12 31 at 3.53.56 PM

देहरादून: प्रदेश के शिक्षकों की शीतकालीन छुट्टी को लेकर उत्तराखंड प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने पुराने आदेश को पलट दिया है। जिसके बाद प्रदेश भर के स्कूलों में शीत लहर को देखते हुए, शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी करते हुए बताया, कि राज्य में व्यापक शीत लहर व शिक्षक संघ की मांग को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।

गुरुवार को राजकीय शिक्षक संघ ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश से मुलाकात की जिसमें शीतकालीन अवकाश को फिर से बहाल करने का अनुरोध किया गया।

राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह मंजिला ने बताया की, संगठन ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश से कुछ देर पहले मुलाकात की थी। जिसमें मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया था कि उन्हें शीतकालीन अवकास दिया जाएगा। शिक्षक संगठनों को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी साथ मिला। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मुख्य सचिव को फोन कर शिक्षकों की बात पर अमल करने का निर्देश दिया था।

आपको बता दें शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस वर्ष शीतकालीन अवकाश को निरस्त कर दिया था। प्रशासन का मानना था की कोविड के चलते काफी महिनों से कक्षाएं नही हो पा रहीं थी जिस वजह से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में काफी नुकसान हुआ। जिस वजह से शीतकालीन अवकाश निरस्त किया जा रहा है।

download 1
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डॉ सोहन सिंह माजिला शीतकालीन अवकाश को लेकर शिक्षकों की बात लगातार सामने रख रहे थे।

वहीं शिक्षक संगठनों का कहना था पहाड़ी क्षेत्र में सर्दियों के समय काफी हिमपात रहता है, जिस वजह से ना ही छात्र-छात्राएं स्कूल आ पाते हैं और ना ही शिक्षक गण। शिक्षक संगठनों का कहना था की कोविड के चलते अभी भी कई माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल नही भेज रहे हैं। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डॉ सोहन सिंह माजिला पिछले 1 सप्ताह से इस मुद्दे को लेकर मुखर रुप से सामने आए थे। शिक्षकों की मांग को लेकर उन्होंने दो-बार शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव से वार्ता कर शीतकाल अवकाश को बहाल करने की पुरजोर मांग की थी।