September 22, 2024

अभी-अभीः उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके, जान-माल के नुकसान का आकलन जारी

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में मंगलवार रात 8.39 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.3 थी। भूकंप का केंद्र चमोली जिले में पांच किलोमीटर भूमि के अंदर था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि रात आठ बजकर 39 मिनट पर भूकंप का झटका आया। भूकंप की तीव्रता कम थी इसलिए कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

चमोली जिले में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल गये है। जिले में भूकंप से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। चमोली के जिला आपदा प्रबंध अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि चमोली में 8.39 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। नंद किशोर जोशी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने 3.3 व गहराई पांच किमी आंकी गई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com