September 22, 2024

अभी-अभीः उत्तराखण्ड में तीन और कोरोना पाॅजिटिव, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 54

देहरादून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में मंगलवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सुबह नैनीताल की एक महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई तो शाम को एक नर्स और एक मरीज के तीमारदार में कारोना पॉजिटिव पाया गया। एक ही दिन में कोरोना के तीन मामले आने से एम्स में हड़कंप मचा हुआ है। जबकि शासन प्रशासन की भी चिंता बढ गयी है। (एम्स) ऋषिकेश में लगातार कोरोना पाॅजिटिव मिलने से अस्पताल प्रशासन ने अबतक भर्ती मरीजों का लेखा जोखा खंगालना शुरू कर दिया है। अस्पताल अब यह पता लगाने की कोशिस में है कि कोरोना वायरस अस्पताल तक कैसे पहुंचा। इससे उन लोगों को भी सूचित किया जा रहा है जो पिछले कुछ दिनों में (एम्स) ऋषिकेश में उपचार कराने के लिए आये थे।

इसके साथ ही अब एम्स में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि एम्स में तीन मामले आने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 54 पहुंच गई है। उधर एम्स के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि देर शाम जनरल सर्जरी वार्ड की स्टाफ नर्स में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। नर्स में कल कोरोना के लक्षण पाए गए थे। आज उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

वहीं, तीसरा पॉजिटिव मामला अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज के तीमारदार का है। वह महिला मरीज के साथ ही अस्पताल में था। एम्स संस्थान की ओर से मंगलवार को जारी बयान में संकायाध्यक्ष (अस्पताल प्रशासन) प्रो. यूबी मिश्रा ने बताया कि नैनीताल निवासी 56 वर्षीय महिला बीती 22 अप्रैल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुई थी, जिसे ब्रेन स्ट्रोक की शिकायत थी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com