September 22, 2024

अभी-अभीः त्रिवेन्द्र की संघ प्रमुख से मुलाकात, सियासी कयासबाजी तेज

हरिद्वार। रविवार को पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की। इस मुलाकात से सियासी हलकों में एक बार फिर कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है। मोहन भागवत शनिवार से हरिद्वार के दो दिनी दौरे पर हैं। रविवार को उन्होंने हरिद्वार में सामाजिक संस्थाओं द्वारा बनाए गए गंगा घाटों का लोकार्पण किया। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे। मोहन भागवत ने अमरापुर घाट, सतनाम साक्षी घाट, भारत माता व शौर्य घाट का लोकार्पण किया।

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हाईकमान के आदेश पर सीएम पद से इस्तीफा दे तो दिया है। लेकिन उन्हें और उनके समर्थकों को अभी तक इस्तीफा मांगने का कारण पता नहीं चल पाया है। त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नेतृत्व परिवर्तन के खिलाफ खुलकर कोई बयान तो नहीं दिया, लेकिन अभिमन्यु की कथा सुनाकर उन्होंने इशारों ही इशारों में अपने मन की टीस भी बयां कर दी। हालांकि पूर्व सीएम रावत साफ कर चुके है कि उनके लिये उनकी पार्टी के फैसले से बडा कोई फैसला नही है। यही वजह है कि एक अनुशासित सिपाही की भूमिका को देखते हुए संघ प्रमुख बीजेपी संगठन को जल्द कोई निर्देश दे सकते है।

इधर सीएम तीरथ ने टीएसआर-1 कार्यकाल में नियुक्त किये गये सभी दर्जाधारियों को पैदल कर दिया है। नये मुख्यमंत्री तीरथ के इस फैसले ने पार्टी में असंतुष्टों का एक बड़ा धड़ा तैयार कर दिया है। जानकारों के मुताबिक तीरथ के इस कदम ने प्रदेश में किसी बड़े सियासी तूफान के लिए एक माहौल खड़ा कर दिया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com