अभी-अभीः त्रिवेन्द्र सिंह रावत की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात, चर्चा तेज

WhatsApp Image 2021-06-09 at 12.03.51 PM

दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक खास मुलाकात की है। यह मुलाकात रक्षा मंत्री सिंह के आवास पर हुयी है। मंगलवार से ही देहरादून से लेकर दिल्ली तक यह कायास लगाये जा रहे थे कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम रावत तीन दिन तक दिल्ली में भाजपा संगठन और केंदीय मंत्रियों से अहम मुलाकात करेंगे।

बड़ी खबर: त्रिवेन्द्र को फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में संगठन, हाईकमान से करेंगे मुलाकात

बुधवार को पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत और रक्षा मंत्री रजनाथ सिंह की मुलाकात से साफ हो गया है कि प्रदेश की राजनीति में कुछ दिनों में कोई बडा बदलाव भी हो सकता है। जिस तरीके से पूर्व सीएम रावत मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद सक्रिय है उससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंदर कुछ और ही चल रहा है। वहीं सूत्रों की माने तो कुछ दिन पूर्व बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष के उत्तराखंड प्रवास से ही यह बात साफ हो गयी थी कि मिशन-2022 को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की भूमिका अहम रहेगी। वहीं अब रक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। वहीं इस मुलाकात के दौरान क्या बात हुयी इसकी जानकारी अभी तक साफ नहीं हो पायी है। रावत का दिल्ली दौरा कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे है कि आखिरकार मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद बड़े नेताओं से पहली बार इस तरीके की मुलाकात की वजह क्या है