अभी-अभीः उत्तराखंड में फिर सामने आए दो कोरोना पॉजिटिव मरीज, तीन हजार लोग क्वारंटीन
देहरादून। उत्तराखंड में तीन दिन के बाद एक बार फिर दो कारोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में एक संक्रमित मरीज हरिद्वार जिले और दूसरा मरीज ऊधमसिंह नगर जिले से सामने आया है। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 63 हो गई है। जबकि दो और कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता और तेज हो गयी है। विभाग अब इस रणनीति में जुट गया है कि अधिक से अधिक लोगों का कोरोना टैस्ट किया जाय, जिससे संक्रमितों की संख्या को रोका जा सके।
वहीं अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने दोनों मरीजों में कोरोना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक 8547 लोगों के सैंपल की जांच की गई है जिसमें से 8485 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के दोगुना होने की दर 71 दिन हो गई है। पूरे प्रदेश में आठ हजार से अधिक लोग होम क्वारंटीन हैं। जबकि तीन हजार लोग फैसिलिटी क्वारंटीन में हैं।
हरिद्वार का मरीज ऋषिकेश एम्स में भर्ती, काशीपुर का मरीज दिल्ली से लौटा था
गौरतलब हो कि हरिद्वार जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के सात मरीज सामने आए हैं, जिसमें से पांच मरीज ठीक हो चुके हैं। दो मरीजों का इलाज मेला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, आज नया मरीज आने के बाद अब हरिद्वार में संक्रमितों की संख्या आठ हो गई है। जानकारी के अनुसार, हरिद्वार का 26 वर्षीय मरीज भगवानपुर के खाताखेड़ी गांव से है। वह कुछ दिन पहले अपनी सर्जरी कराने के लिए ऋषिकेष एम्स गया था। वहीं पर मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स से पहले वह रुड़की के ही दो अस्पताल में भी गया था। उसके बाद पीड़ित को वहां से एम्स के लिए रेफर किया गया था। हालांकि मरीज की देखभाल कर रही उसकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अस्पताल प्रशासन जानकारी के लिए परिजनों से संपर्क कर रहा है कि वह पिछले 15 दिनों से किस-किस के संर्पक में आया है, साथ ही अस्पताल प्रशासन आपने स्टाफ को लेकर भी प्लान तैयार कर रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित रखा जा सके और कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।