अभी-अभीः उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के दो और संक्रमित मरीज, 57 पहुंच करोना पाॅजिटिव की संख्या

Uttarakhand Lockdown BRKING

रुद्रपुर। प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में गुरुवार को कोरोना संक्रमित दो मामले सामने आए हैं। संक्रमित मरीजों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में भर्ती किया जा रहा है। स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 57 हो गई है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने आज आई रिपोर्ट में दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में भर्ती किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों मरीज अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। दिल्ली जमात से लौटते वक्त पुलिस ने उन्हें बुधवार को रुद्रपुर में बॉर्डर पर पकड़ा था। एहतियातन उनके सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।

बुधवार को ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आज सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। शहर में आवाजाही बेहद कम दिखी। नगर का मोहल्ला राजीवनगर को सील कर दिया है। पुलिस बल तैनात रहेगा। बृहस्पतिवार को सुबह एएसपी राजेश भट्ट, एसडीएम एपी वाजपेई, सीओ दीपशिखा अग्रवाल, कोतवाल एनबी भट्ट ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच जायजा लिया। शहर में कोरोना पाॅजिटिव मिलने से लोगों में दहसत है। उधर प्रशासन ने भी लोगों से लाॅकडाउन का पूर्ण पालन करने की अपील की है।