अभी-अभीः उत्तराखंड में सामने आए दो और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों की संख्या 50

corona-update-1

देहरादून। उत्तराखंड में दो और कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इस बार मामला ऋषिकेश स्थित एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में एक नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना पाॅजिटिव के बाद से एम्स प्रबंधन में हरकत में आ गया है। जिसके बाद से यह देखा जा रहा है कि उक्त नर्सिंग ऑफिसर में अब तक कुल कितने लोगों के संर्पक में आया है।

स्वास्थ्य महानिदेश डॉ. अमिता उप्रेती ने नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि नर्सिंग ऑफिसर यूरोलॉजी विभाग से हैं। वहीं, दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हो गई है।