अभी-अभीः उत्तराखंड में मिले दो और कोरोना पाॅजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 132
देहरादून। उत्तराखंड में दो और कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। जिसके बाद अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 132 हो गई है। वहीं इनमें से 54 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से एक केस देहरादून में मिला है। बुधवार को मिले संक्रमित मामलों में टिहरी में पांच, उत्तरकाशी में दो, अल्मोड़ा और हरिद्वार में एक-एक, ऊधमसिंह नगर में चार, नैनीताल जिले में दो संक्रमित मरीज मिले। वहीं रात में टिहरी और देहरादून में चार केस मिले।
उत्तरकाशी में 32 वर्षीय संक्रमित युवक वीरपुर डुंडा का रहने वाला है और कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा था। वहीं जिले में मुंबई से लौटे 29 वर्षीय युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई। टिहरी में मिले सभी पांच संक्रमित मुंबई से लौटे हैं। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने आज आए दो नए मामलों की पुष्टि की है।