अभी-अभी: देहरादून में दो नए कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46

COVID-BRIKNIG

देहरादून। प्रदेश की राजधानी लगता है कोरोना का केंद्र बन गयी है। पिछले चार दिनों में रोज नये मामले आने से लोगों में कोरोना को लेकर डर बढ गया है। सोमवार को देहरादून में कोरोना संक्रमण के दो और नए मामले सामने आए है। जिसके बाद अब उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 46 तक पहुंच गयी है।

उधर कोरोना के दो पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने आजाद कॉलोनी को सील किया है। संपर्क में आए 21 लोगों को क्वारंटीन करने की तैयारी की जा रही है। दोनों जमाती पश्चिम बंगाल के हैं और देहरादून की आजाद नगर कॉलोनी में ठहरे थे। राजधानी में कोरोना के चलते अब तक चार इलाकों को सील किया जा चुका है। जबकि दो और कोरोना संक्रमित जमाती ठीक हो गए हैं। एक कानपुर और एक देहरादून का है। देर रात हल्द्वानी से रिपोर्ट आई। आज दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। इसकी पुष्टी डिप्टी एमएस और स्टेट कॉर्डिनेटर कोरोना डॉक्टर एनएस खत्री ने की है। अब राज्य में सही हो चुके मरीजों की संख्या 13 हो चुकी है।