September 22, 2024

एयर इंडिया की फ्लाइट आज काबुल नहीं जाएगी, काबुल एयरपोर्ट बंद होने के चलते फैसला

काबुल एयरपोर्ट को कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए बंद कर दिया गया है। जिस वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट आज काबुल नहीं जा पाएगी। एयर इंडिया की फ्लाइट आज दोपहर 12.30 बजे काबुल जानी थी। दरअसल कल शाम को तालिबान के लड़ाकों के काबुल शहर में एंट्री के बाद ही न सिर्फ विदेशी नागरिकों बल्कि बहुत बड़ी तादाद में अफगानी नागरिकों की काबुल एयरपोर्ट पर भीड़ लग गई है, सभी जल्द से जल्द काबुल से बाहर निकलना चाहते हैं। इसी वजह से एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल है औऱ सुरक्षा व्यवस्था गायब है। ऐसे हालातों में काबुल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

भारत सरकार ने एयर इंडिया को दो प्लेन इमरजेंसी के लिए तैयार रखने को कहा

काबुल में तालिबान के लड़ाकों के प्रवेश के बाद अफरातफरी का मंजर है। काबुल एयरपोर्ट पर हजारों विदेशी और अफगान नागरिक देश छोड़ने के लिए मौजूद हैं। भारत सरकार भी काबुल के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत सरकार ने एयर इंडिया से काबुल में आपात स्थिति से निपटने के लिए दो एयरक्राफ्ट स्टैंड बाई पर रखने के लिए कहा है। एयर इंडिया ने काबुल और दिल्ली के बीच में आपात ऑपरेशन चलाने के लिए crew तैयार कर लिया है।

अमेरिका काबुल हवाईअड्डे पर 6,000 सैनिकों की तैनाती करेगा
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे और राष्ट्रपति अशरफ गनी के शासन के घुटने टेकने के बीच अमेरिका ने कहा है कि अपने नागरिकों, अपने मित्रों और सहयोगियों की अफगानिस्तान से सुरक्षित वापसी के लिए वह काबुल हवाईअड्डे पर 6,000 सैनिकों को तैनात करेगा। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने महत्वपूर्ण सहयोगी देशों के अपने समकक्षों से बात की। हालांकि इनमें भारत शामिल नहीं था।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com