कलम सिंह चौहान बने संयुक्त निदेशक, जौनसार में खुशी की लहर
देहरादून। जौनसार-बावर के फटेऊ निवासी कलम सिंह चौहान को सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में संयुक्त निदेशक बनाया गया है। अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान ने उनके पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। उनके संयुक्त निदेशक बनने पर स्थानीय ग्रामीणों व सामाजिक संगठन लोकपंचायत के सदस्यों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
जनजाति क्षेत्र जौनसार-बावर के खत समाल्टा से ताल्लुक रखने वाले के एस चौहान को सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में नई जिम्मेदारी मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। श्री चौहान पिछले 26 साल से राजकीय सेवा में है। उनकी पहली पोस्टिंग अभिन्न उत्तर प्रदेश के दौरान लखनऊ में हुई थी। उत्तराखण्ड अलग राज्य बनने के बाद उन्होंने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभाई। उनके लम्बे अनुभव के चलते शासन ने उन्हें उपनिदेशक से उनकी पदोन्नति कर संयुक्त निदेशक पद पर की है। अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान ने इसको लेकर आदेश जारी किया है।