कंचनमाला पांडे ने विश्व पैरा तैराकी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
मैक्सिको। मैक्सिको में चल रही विश्व पैरा तैराकी चैंपियनशिप में गुरुवार को नागपुर की कंचनमाला पांडे ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक बन गईं हैं।
कंचनमाला पांडे ने विश्व पैरा चैंपियनशिप में स्विमिंग में गोल्ड जीता है। वह ब्लाइंड पैरा स्वीमर है. कंचनमाला पांडे वहीं एक पैरा स्विमर है जो कुछ महीने पहले सुर्खियों में आई थी कि इन्हें भारत के बाहर पैसे उधार लेकर स्विमिंग करनी पड़ी थी और भारत की पैरालंपिक कमेटी ने इनकी कोई मदद नहीं की।
उसी टूर्नामेंट में एक दूसरे स्थान पर रही थी और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए इन्होंने क्वालीफाई किया था अब यह वर्ल्ड पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पैरा स्विमर बन गई हैं।
26 साल की कंचनमाला ने एस-11 वर्ग में 200 मीटर मेडले में गोल्ड मेडल जीता लेकिन ब्रेस्टस्ट्रोक और बैकस्ट्रोक वर्ग में 100 मीटर में पांचवे स्थान पर रहीं।