September 22, 2024

कर्नाटक: सीएम बोम्मई के बयान के बाद हलाल मीट विक्रेता पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हमला, केस दर्ज

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के यह कहने के एक दिन बाद कि उनकी सरकार ‘हलाल’ मीट के खिलाफ उठाई गई “गंभीर आपत्ति” पर गौर करेगी, बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भद्रावती में एक मुस्लिम विक्रेता पर हमला किया।

 

पुलिस ने बताया कि बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे होसमाने इलाके में ‘हलाल’ मीट के खिलाफ प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कथित तौर पर मुस्लिम मीट विक्रेता थौसिफ को धमकी दी।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने उसे उसकी चिकन की दुकान पर ‘गैर-हलाल’ मीट बेचने के लिए कहा। उसने उनसे कहा कि ऐसा मीट तैयार नहीं है और वह इसकी व्यवस्था करेगा। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है और पांच दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं से पूछताछ की है।

 

बोम्मई ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ‘हलाल’ मीट के मुद्दे पर गौर करेगी, क्योंकि अब इसके खिलाफ “गंभीर आपत्तियां” उठाई गई हैं। बोम्मई ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हलाल मुद्दा अभी शुरू हुआ है। हमें इसका अध्ययन करना होगा। यह एक प्रथा है, जो चल रही है। अब इसके बारे में गंभीर आपत्तियां उठाई गई हैं। मैं इस पर गौर करूंगा।”

कुछ दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा हलाल मीट के बहिष्कार के आह्वान के बारे में पूछे जाने पर बोम्मई ने कहा, “जहां तक मेरी सरकार का सवाल है, हम दक्षिणपंथी या वामपंथी नहीं हैं, केवल विकास विंग हैं।”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com