कर्नाटक:10 लाख में हुई सीएम के लिए डिनर पार्टी, चांदी की थालियों में परोसा गया भोजन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक डिनर पार्टी को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिनर पार्टी में चांदी की थालियों में भोजन परोसा गया। डिनर पार्टी के लिए करीब 10 लाख रुपये खर्च किए गए।
इस बेहिसाब महंगी डिनर पार्टी की खबर सामने आने के बाद जिला प्रशासन समेत कांग्रेस पार्टी के मुंह का स्वाद बिगड़ गया है। यह खबर ऐसे वक्त सामने आई है जब सूबे में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक हैं।
सीएम सिद्धारमैया ‘साधने संभरमा’ कार्यक्रम में शिरकत करने सीएम पहुंचे थे। इस दौरान चांदी की थालियों में सीएम समेत तमाम मेहमानों को भोजन कराया गया। विपक्षी बीजेपी को बैठे-बिठाए इस डिनर से कांग्रेस और सीएम को घेरने का मौका हाथ लग गया है।
कलबुर्गी के पूर्व जिला बीजेपी अध्यक्ष राजकुमार तेलकर ने महंगे डिनर को लेकर अपनी नाराजगी जताई और कहा सीएम के लिए इस डिनर पार्टी में जनता के पैसे को पानी की तरह बहाया गया।