November 24, 2024

एक-एक करके कश्मीरी नेताओं को नजरबंदी से किया जाएगा रिहाः राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान

2019 9largeimg01 Sep 2019 223610949

जम्मू कश्मीर के नजरबंद नेताओं को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार फारूक खान का बड़ा बयान सामने आया है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि कश्मीरी नेताओं को नजरबंदी से रिहा किया जाएगा। हालांकि उससे पहले नजरबंद हर व्यक्ति के बारे में जरूरी जांच पड़ताल की जाएगी।बता दें कि पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू में नजरबंद कई नेताओं की नजरबंदी मंगलवार को समाप्त कर दी गई। पुलिस की ओर से सभी नेताओं को नजरबंदी हटाने की सूचना दी गई है। नजरबंद नेताओं ने भी इसकी पुष्टि की है। माना जा रहा है कि बीडीसी चुनाव को देखते हुए इन नेताओं की नजरबंदी हटाई गई है, ताकि राजनीतिक गतिविधियां शुरू हो सकें। 

नेकां नेता व पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा, सुरजीत सिंह सलाथिया, जावेद राणा व सज्जाद किचलू, कांग्रेस के पूर्व विधायक रमण भल्ला व विकार रसूल तथा जम्मू-कश्मीर पैंथर्स पार्टी के पूर्व विधायक हर्षदेव सिंह को नजरबंद किया गया था। इन्हें किसी कार्य से बाहर निकलने के लिए अनुमति लेनी होती थी। ये नेता 15 अगस्त के कार्यक्रमों में शरीक नहीं हो पाए। 

साथ ही पार्टी कार्यालय भी जाने की इन्हें अनुमति नहीं थी। इन नेताओं के घरों के बाहर सादे वेश में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, जो इनकी हर गतिविधि पर लगातार नजर रखे हुए थे। बताते हैं कि सुरजीत सिंह सलाथिया को चार-पांच दिन पहले विजयपुर तक जाने की अनुमति दी गई थी। नजरबंदी हटाने के साथ ही नेताओं को हिदायत दी गई है कि वे ऐसा कोई विवादित बयान न दें, जिससे किसी भी तरह से शांति व्यवस्था तथा सौहार्द्र का माहौल पर विपरीत असर पड़े।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *