केदारनाथ उपचुनावः भाजपा कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज
देहरादून। केदारनाथ उपचुनाव के रण में आरोप-प्रत्यारोप के नए नए रंग देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर सीएम धामी और बीजेपी को घेर रही कांग्रेस पर मुख्यमंत्री ने जवाबी हमला बोला है। सीएम ने कांग्रेस के कार्यकाल में मुंबई में बदरीनाथ मंदिर निर्माण मुद्दा उठाते हुए कहा है कि मंदिर के उद्घाटन में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत मौजूद थे। यही नहीं इस मंदिर का निर्माण पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बीकेटीसी अध्यक्ष रहते हुआ था। वहीं सीएम धामी के आरोप पर गणेश गोदियाल ने अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम पर पवित्र जल हाथ में लेकर शपथ ली है कि मंदिर निर्माण में उनका कोई योगदान नहीं रहा।
वहीं दूसरी और अब आरोप प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने मुख्यमंत्री और सरकार को घेरा है। माहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए क्योंकि ना तो हमारे मुख्यमंत्री ने यह कहा था कि कि अगर आप बद्रीनाथ नहीं जा पा रहे हैं तो मुंबई आ सकते हैं, न हमारे मुख्यमंत्री ने महिमामंडन किया। बुराड़ी में जो हो रहा था उसे धाम का नाम दिया गया, क्यू आर कोड जारी किया गया जिसका पैसा गलत जगह जगह जा रहा था उसका विरोध था, मुख्यमंत्री के उद्बोधन का विरोध था।
माहरा ने कहा मैं मुख्यमंत्री से प्रश्न पूछना चाहता हूं कि बद्रीनाथ धाम की जगह अब वहां लगाए गए बोर्ड्स में स्प्रिचुअल टाउनशिप लिख दिया गया है धाम नाम ही हटा दिया गया है उसके लिए क्या कहेंगे? जिस तरीके से भाजपा सरकार में जोशीमठ बर्बाद हुआ,शंकराचार्य का अपमान हुआ ,प्रधानमंत्री ने गर्भगृह का कानून तोड़े, इन सभी प्रश्नों के उत्तर मुख्यमंत्री को देने होंगे।