रविशंकर प्रसाद की जगह कानून मंत्री बने किरन रिजिजू ने संभाला मंत्रालय, अरुणाचल से पहली बार कैबिनेट रैंक के मंत्री

KIREN RIJJU

केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने अपने नए मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है। ये मंत्रालय पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद के पास था। गुरुवार शाम हुए कैबिनेट विस्तार के बाद इस मंत्रालय की जिम्मेदारी किरन रिजिजू को सौंपी गई थी।

आज कानून मंत्रालय संभालने के बाद उन्होंने कहा, “मैं पहली बार इस कमरे में दाखिल हो रहा हूं और मेरे लिए यह बड़ी चुनौती होगी। मेरे पास कानून की डिग्री जरूर है लेकिन मेरे पास कानूनी प्रक्रियाओं का अनुभव नहीं है, लेकिन विषय की समझदारी और उसकी उपयोगिता से हर कार्य किया जा सकता है।”

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हर मंत्रालय और हर पद की गरिमा होती है, इस देश के कानून मंत्री की मुझे जिम्मेदारी मिली है, उसको लेकर मेरे सामने एक चुनौती है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जो भरोसा दिलाया उसपर खरा उतरना और देश की जो अपेक्षाएं हैं उसको पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।”

किरन रिजिजू ने आगे कहा कि अगर आदमी दिल लगाकर काम करेगा तो अच्छा परिणाम आएगा। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अन्य विभागों में कामकाज किया और इस विभाग में भी कामकाज अच्छे तरीके से पूरा करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी कहीं भी मिले, काम हर जगह करना पड़ेगा, पहले गृह राज्य मंत्री रहा हूं, उस समय कानून मंत्रालय के साथ काफी मिलकर काम करना पड़ता था।