September 22, 2024

कीर्तिनगरः चौरास मंगसू स्कूल के आरोपी मास्टरजी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

कीर्तिनगर। आदर्श सभा उत्तराखण्ड ने प्राइमरी स्कूल मंगसू चौरास के शिक्षक के खिलाफ कानून कार्रवाई की मांग की है। मंगसू के शिक्षक पर स्कूली बच्चों पर जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप है। ग्रामीणों ने सामाजिक संगठनों की मदद से इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारियों को की। लेकिन विभाग के अफसरों ने आरोपी शिक्षक को दूसरे स्कूल में अटैच कर दिया है।

आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सेनवाल

आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सेनवाल ने कहा शिक्षक द्वारा स्कूली बच्चों के लिए जातिसूचक शब्दों को इस्तेमाल किया जाना गंभीर मामला है। शिक्षा के मंदिरों में इस तरह के मानसिकता रखने वाले शिक्षकों का होना सामाजिक समरता के लिए कोढ़ है। जिम्मेदारों अफसरों ने भी आरोपी शिक्षक को दूसरे स्कूल में अटैच कर मामले में लीपापोती किये जाने के सिवा कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों को दूसरी जगह अटैच करना या ट्रांसफर किया इस समस्या का समाधान नहीं है। क्योंकि ऐसा मानसिकता वाले शिक्षक वहां इसी तरह की कारस्तानी करने से बाज नहीं आयेंगे।

आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जिम्मेदार विभाग इस पर कानून सम्मत कार्रवाई नहीं करता है तो आदर्श सभा इसके खिलाफ अनशन करेगी।

गौरतलब है कि बीती 23 मई को चौरास स्थित प्राइमरी स्कूल में कार्यरत् शिक्षक पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल के शिक्षक बच्चों को जातिसूचक शब्दों सम्बोधित करता है। जिसपर कार्रवाई करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर ने आरोपी शिक्षक को दूसरे स्कूल में अटैच कर दिया था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com