कोलकाता टेस्ट रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद ड्रॉ
कोलकाता। कोलकाता टेस्ट रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद ड्रॉ हो गया। मैच के अंतिम दिन का खेल टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कप्तान विराट कोहली की नाबाद शतकीय पारी (104) की बदौलत भारतीय टीम ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 352 रन बनाकर घोषित की। शिखर धवन और केएल राहुल ने भी अर्धशतक बनाए। मैच में जीत के लिए श्रीलंका के सामने 231 रन का लक्ष्य था।
एक समय तक ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त होगा। लेकिन श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने विकेट लेने का जो सिलसिला शुरू किया उसके बाद जीत की उम्मीद बंधने लगी थी। आखिरकार समय की कमी भारत की जीत की राह में आड़े आ गई। 26.3 ओवर के बाद जब मेहमान टीम का स्कोर सात विकेट पर 75 रन था जब अम्पायरों ने खेल समाप्त घोषित कर दिया। टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। शमी ने दो और उमेश यादव ने एक विकेट लिया।