September 21, 2024

कोटद्वार अब कण्व नगरी से जाना जाएगा, नाम बदलने की मिली स्वीकृति

कण्व नगरी कोटद्वार/देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नगर निगम कोटद्वार का नाम बदलकर कण्व ऋषि के नाम पर कण्व नगरी कोटद्वार रखने पर स्वीकृति प्रदान की है। अब नगर निगम कोटद्वार कण्व नगरी कोटद्वार के नाम से जाना जायेगा।

कोटद्वार शहर महर्षि कण्व के नाम से भी विख्यात है। महर्षि कण्व की तपस्थली और चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम कोटद्वार शहर से तकरीबन 14 किलोमीटर के फासले पर स्थित है।

समय-समय पर लोगों द्वारा कोटद्वार का नाम बदलने की मांग उठती रही, जिसे अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सहमति दे दी है। कोटद्वार को अब कण्व नगरी कोटद्वार के नाम से जाना जाएगा।  


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com