कुमाऊं विवि का 17वां दीक्षांत समारोह 27 मई को, 410 छात्र-छात्राओं को मिलेगी शोध उपाधि
नैनीताल। उत्तराखण्ड के कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह आगामी 27 मई को आयोजित किया जायेगा। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति एन०के०जोशी के अनुसार समारोह में शैक्षणिक सत्र 2019-20 और 2020-21 के कुल 58640 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी। जिनमें 410 छात्रों को शोध उपाधि जबकि 115 छात्रों को विभिन्न पदक प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा पांत्र छात्रों को नगद पुरस्कार भी दिये जायेंगे।