पद और टिकट के लालची पार्टी छोड़ें:अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। कुमार विश्वास की ओर से राज्यसभा के पद की दावेदारी अरविंद केजरीवाल की ओर से नकार दी गई है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के समर्थक निहार नथानी ने अरविंद केजरीवाल का पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इसमें वे कह रहे हैं कि जिन-जिन लोगों को पद और टिकट का लालच है, आज पार्टी छोड़कर चले जाएं। वो गलत पार्टी में आ गए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने किया री-ट्वीट
खास बात यह भी है कि ट्विटर पर खुद अरविंद केजरीवाल ने री-ट्वीट किया है। इसे कुमार विश्वास के लिए संदेश के तौर पर समझा जा रहा है। वीरवार को कुमार समर्थकों ने च्आपज् दफ्तर पर डेरा डालकर अपने नेता को राज्यसभा भेजने की मांग की थी। बाद में पार्टी ऑफिस में कार्यरत लोगों ने पुलिस बुलवाकर कुमार समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।