राहुल गांधी के लखीमपुर दौरे से पहले सिख समुदाय ने विरोध में लगाए पोस्टर, 1984 दंगों की याद दिलाई

rahul-gandhi-protest

लखीमपुर मुद्दे को लेकर राहुल गांधी के लखनऊ आने से पहले उनके खिलाफ होर्डिंग्स लग गए हैं. सिख समुदाय में राहुल के दौरे को लेकर काफ़ी आक्रोश है. राहुल गांधी  के लखनऊ आने से पहले लखनऊ में जगह-जगह होर्डिंग्स लगे हैं, होर्डिंग्स में राहुल गांधी को 1984 दंगों की याद दिलाई गई है. होर्डिंग में लिखा है ‘ नहीं चाहिए फर्जी साहनुभूति, राहुल गांधी वापस जाओ, प्रियंका गांधी वापस जाओ, सिक्खों के कातिल वापस जाओ, नहीं चाहिए साथ तुम्हारा’. इन पोस्टर्स में राजेंद्र सिंह बग्गा, अध्यक्ष, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, पटेल नगर, आलमबाग, लखनऊ समेत सिक्ख समुदाय के कई लोगों का नाम लिखा है.

ताजा जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी का दौरा करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. घटना के बाद 3 अक्‍टूबर से ही यहां पर धारा 144 लागू है. इससे पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राज्‍य सरकार से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को क्षेत्र का दौरा करने की इजाजत मांगी थी.

10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे राहुल गांधी

Rahul Gandhi Protest 1

1984 दंगों की याद दिलाई

 

हिंसा के बाद नेताओं का पर्यटक स्थल बना लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद से ही पूरे देश मे राजनीति देखने को मिल रही है. हालांकि यूपी में इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. हिंसा के बाद से ही नेताओं की टोली लखीमपुर खीरी जाने के लिए परेशान है. घटना के बाद से ही एकाएक सभी नेता जद्दोजहद कर रहे हैं. घटना के दिन रविवार को ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली से लखीमपुर खीरी निकल गईं थी लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें सीतापुर में ही रोक दिया.

राहुल गांधी लखीमपुर खीरी जाने के लिए तैयार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने योगी सरकार से इजाजत मांगी थी. राहुल गांधी सहित 5 कांग्रेस नेताओं का डेलिगेशन लखीमपुर खीरी जाना चाहता था. लेकिन योगी सरकार ने उनको इजाजत नहीं दी है. हालांकि इससे पहले हाथरस कांड में भी राहुल गांधी वहां जाना चाहते थे तब भी उन्हें इजाजत नहीं दी गई थी. लेकिन बाद में उन्हें हाथरस जाने दिया गया था.

राहुल गांधी के लखीमपुर खीरी जाने से सिख समुदाय नाराज

राहुल गांधी के लखीमपुर खीरी जाने से सिख समुदाय नाराज है. उन्हें फर्जी की सहानुभूति न देने की हिदायत दी गई. सिख नेताओं ने राहुल गांधी का विरोध करते हुए लखनऊ में होर्डिंग्स लगाई गई हैं.

लखनऊ में लगे होर्डिंग्स और पोस्टर

लखीमपुर खीरी हिंसा पर राहुल गांधी के दौरे से पहले लखनऊ में पोस्टर, होर्डिंग्स लग गईं हैं. ये होर्डिंग्स सिख समुदाय के अलग-अलग नेताओं ने लगवाईं हैं. इसमें लिखा है कि किसानों को फर्जी की सहानुभूति नहीं चाहिए. इसके अलावा और भी कई तरह के बातें लिखी गईं हैं जिसमे 1984 सिख दंगों का भी जिक्र किया गया है. इसमें लिखा है कि जिनके हाथ 1984 के सिख दंगों से रंगे हुए हैं उनका हमें(किसानों) साथ नहीं चाहिए. साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के वापस जाने का भी जिक्र है.