लखीमपुर हिंसा: अजय कुमार मिश्रा के घर नोटिस, आशीष को पेश होने बुलाया

6efc6bc55ed9af77571b9b47c6734b99_342_660

लखीमपुर हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के लखीमपुर खीरी स्थित आवास के बाहर नोटिस चस्पा कर उनके बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी में हिंसा के सिलसिले में 8 अक्टूबर को पेश होने को कहा है।

लखीमपुर हिंसा मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के वकील से पूछा था कि अब तक कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं। साथ ही यूपी सरकार को स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार शुक्रवार को पूरे मामले की रिपोर्ट पेश करेगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के तुरंत बाद, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वादा किया कि राज्य सरकार घटना में शामिल तत्वों का पर्दाफाश करेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

You may have missed