धारा 144, मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग, राहुल गांधी की एंट्री पर रोक, पढ़ें लखीमपुर में 8 लोगों के मौत मामले में अब तक के 15 बड़े अपडेट्स
उत्तर प्रदेश सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. पार्टी नेताओं ने रविवार की हिंसा में मारे गए 8 लोगों में से चार किसानों के परिवार के सदस्यों से मिलने की योजना बनाई थी. लेकिन घटना स्थल के आस-पास लगे धारा 144 के मद्देनजर प्रशासन ने राहुल गांधी को वहां जाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने विपक्षी नेताओं को लखीमपुर खीरी के जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर तिकुनिया की यात्रा करने से रोकने के लिए भी पुलिस तैनात की है. राज्य सरकार ने लखीमपुर खीरी कांड में उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के तहत न्यायिक जांच की घोषणा की है.
आइए जानते हैं लखीमपुर खीरी से जुड़े अब तक के 15 बड़े अपडेट्स…
- राहुल गांधी ने आज नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दो मुख्यमंत्रियों के साथ लखीमपुर खीरी जाने की बात कही. इससे पहले पार्टी ने यूपी सरकार से राहुल गांधी के नेतृत्व वाले 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के लिए लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति मांगी थी लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई. कांग्रेस ने इस आधार पर अनुमति मांगी थी कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेताओं को मंगलवार को जिले का दौरा करने की अनुमति दी गई थी.
- भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार को गृह राज्य मंत्री के बेटे को गिरफ्तार करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने कहा, ‘हमने केंद्रीय राज्य मंत्री (गृह) के बेटे को गिरफ्तार करने के लिए सरकार को एक सप्ताह का समय दिया है. हम सभी यहां फिर से ‘भोग’ (मृत्यु के बाद के 13 दिनों के शोक की अवधि के दौरान एक अनुष्ठान) के दिन इकट्ठा होंगे और फिर चर्चा करेंगे और भविष्य की रणनीति तय करेंगे.’
- लखीमपुर खीरी हिंसा की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ताओं ने घटना में शामिल मंत्रियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. हालांकि, इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
- पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और केंद्र के विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की. उन्होंने लखीमपुर हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं. चन्नी ने पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए जाते समय जिस तरीके से रास्ते में उनके नेताओं को गिरफ्तार किया गया, उसकी निंदा की और कहा कि यह रुकना चाहिए. चन्नी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुयी हिंसा ने उन्हें 1919 की जलियांवाला बाग घटना की याद दिला दी. चन्नी ने आरोप लगाया कि किसानों की ‘हत्या’ जानबूझ कर की गयी है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जिस तरीके से एसयूवी कार को पीछे से चढाया गया और उनकी हत्या की गयी, वह जानबूझ कर किया गया था.’
- संयुक्त किसान मोर्चा ने मंगलवार को लखीमपुर खीरी कांड में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की.
- राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार के तहत आने वाली पूरी राज्य मशीनरी लखीमपुर खीरी में जो हुआ उसकी सच्चाई को दबाने की कोशिश कर रही है.
- प्रियंका गांधी वाड्रा और 10 अन्य के खिलाफ सीतापुर में मामला दर्ज किया गया है, जहां उन्हें एक गेस्ट हाउस में गिरफ्तार कर रखा गया है. प्रियंका गांधी पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय कुमार लल्लू, पार्टी नेता दीपेंद्र हुड्डा और अन्य के साथ आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 151, 107, 116 के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये मामला शांति भंग की आशंका के चलते दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की हिरासत से जुड़ी धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. सीतापुर जिले में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई हैं, सीतापुर के PAC कैंप के गेस्ट हाउस में प्रियंका गांधी को रखा गया है, जैमर लगा दिया गया है, कैंप के बाहर सेकंडों कांग्रेसी कार्यकर्ता जमा हैं.
- राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग की. पायलट ने कहा, ‘जांच उच्चतम न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश द्वारा करवाई जानी चाहिए क्योंकि लोगों को इस बात पर भरोसा नहीं है कि राज्य की एजेंसियां उन्हें इस मामले में न्याय दिलाएंगी.’
- शिवसेना ने यूपी सरकार के “दमन” के खिलाफ राजनीतिक दलों द्वारा संयुक्त कार्रवाई का आह्वान किया है. इस सिलसिले में शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात की.
- घटना के 29 सेकेंड के एक वीडियो के सामने आने के बाद लखीमपुर खीरी में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. इस वीडियो में एक वाहन को पीछे से प्रदर्शनकारियों को रौंदकर जाते हुए देखा जा सकता है. मंगलवार को तीन किसानों का अंतिम संस्कार किया गया, लेकिन चौथे के परिवार ने दूसरे पोस्टमार्टम की मांग की, जो मंगलवार को किया गया. पुलिस ने कहा है कि वह वीडियो की जांच करेगी.
- लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों से मिलने जाने के दौरान हिरासत में ली गई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को एक वीडियो जारी करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लखीमपुर खीरी जाकर किसानों की पीड़ा सुनने का आग्रह किया. प्रियंका ने वीडियो में प्रधानमंत्री के आज लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव एवं एक्सपो का उद्घाटन करने के लिए आने का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैंने सुना है कि आज आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए आप लखनऊ आ रहे हैं. मैं आपसे आग्रह करती हूं कि लखीमपुर आइए और जो अन्नदाता हैं उनकी पीड़ा समझिए.’
- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश के आरोप में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह समेत कई वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. पार्टी ने एक ट्वीट किया कि संजय सिंह तथा उनके साथियों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया गया है. सिंह पिछले 43 घंटे से सीतापुर पुलिस की हिरासत में थे. उन्हें सोमवार को लखीमपुर खीरी कांड मामले के पीड़ित किसानों से मुलाकात के लिए मौके पर जाते वक्त सीतापुर के बिस्वां इलाके में हिरासत में ले लिया गया था.
- आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लखीमपुर जाने एवं वहां हाल की हिंसा में मारे गये किसानों के परिवारों के सदस्यों से मिलने की अपील की. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘आपको उन परिवारों के बीच जाकर पश्चाताप करना चाहिये एवं माफी मांगनी चाहिए, अपने मंत्री को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए, दोषियों को गिरफ्तार करवाना चाहिए और मंत्रिपरिषद का प्रमुख होने के नाते इस घटना के लिये जिम्मेदारी लेनी चाहिये, न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरा देश इस शोक और सदमे में है, आप कैसे कोई उत्सव मना सकते हैं. ’
- बघेल लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों से मिलने के लिए जाते वक्त सीतापुर में हिरासत में ली गई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात के लिए लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरे थे मगर उन्हें पुलिस ने बाहर नहीं जाने दिया. इसके बाद वह हवाई अड्डा परिसर में ही धरने पर बैठ गए. बघेल ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड के सच को सामने आने से सरकार रोक नहीं सकती. उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की तरफ इशारा करते हुए कहा “जिन लोगों ने किसानों को धमकाते हुए कहा था कि सुधर जाओ, वरना सुधार दूंगा, उन लोगों को पद से बर्खास्त करना ही होगा.”
- उच्चतम न्यायालय को मंगलवार को एक पत्र लिखकर तीन अक्टूबर की लखीमपुर खीरी की घटना के मामले में शीर्ष अदालत की निगरानी में उच्चस्तरीय न्यायिक जांच का अनुरोध किया गया है. दो अधिवक्ताओं ने पत्र लिखकर प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण से अनुरोध किया है कि इसे जनहित याचिका के रूप में लिया जाए ताकि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जा सके. अधिवक्ताओं शिव कुमार त्रिपाठी और सी एस पांडा द्वारा लिखे इस पत्र में गृह मंत्रालय और पुलिस को मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने तथा घटना में कथित रूप से शामिल लोगों को दंडित करने की भी मांग की गई है.
गौरतलब है कि गत रविवार को अपने पैतृक गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा उन्हें लेने गए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को काले झंडे दिखाने के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी.