September 22, 2024

94 साल के हुए लाल कृष्ण आडवाणी, प्रधानमंत्री मोदी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी सोमवार को अपना 94वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई. उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं. लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने की दिशा में उनके कई प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा. उन्हें उनकी बौद्धिक क्षमता के लिए भी व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है.’

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पार्टी के वरिष्ठ नेता को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘हम सबके प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक, श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. वे भारत के उन सबसे सम्मानित नेताओं में गिने जाते हैं, जिनकी विद्वता, दूरदर्शिता, बौद्धिक क्षमता और राजनय का लोहा सभी मानते हैं. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे एवं दीर्घायु करे.’

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने और देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. आडवाणी जी पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं. मैं ईश्वर से आपकी दीर्घ आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं.’

अमित शाह ने भी किया ट्वीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है, ‘अपने सतत संघर्ष से भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाकर संगठन को अखिल भारतीय स्वरूप देने में अपना अहम योगदान देने वाले हम सभी के आदरणीय श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप सदैव स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं.

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com