दिल्ली एम्स से आई लालू की तस्वीर, हंसते दिखे, स्वास्थ्य को लेकर बड़ी जानकारी
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. उनका इलाज जारी है. हर कोई उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट जानना चाह रहा है. इस बीच लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनकी बेटी मीसा भारती ने बड़ी जानकारी दी है. इतना ही नहीं बल्कि मीसा भारती ने तीन तस्वीरें भी शुक्रवार की सुबह फेसबुक पर शेयर की हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को भी साझा किया है.
मीसा भारती ने फेसबुक पर लिखा- “आप सब की दुआओं और एमस दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देखरेख से लालू प्रसाद की तबीयत में काफी सुधार है. अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं. सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं. हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू प्रसाद यादव जी से बेहतर कौन जानता है! अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति काफी बेहतर है. कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें. साथ बनाए रखें, दुआओं में लालू जी को याद रखें. धन्यवाद. तस्वीरें आज सुबह की.”
राबड़ी देवी ने भी कहा था- स्थिति में है सुधार