पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 24 हजार नए केस, 131 लोगों की गई जान
मार्च शुरू होने के साथ ही देश में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 24,492 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं।
आज के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एक साल पहले आए प्रकोप के बाद से भारत में अब तक 1,14,09,831 मामले दर्ज किए गए हैं। भारत का कुल COVID-19 सक्रिय केसलोड 2,23,432 है।
24 घंटे की अवधि में भारत में वायरस से जुड़ी 131 मौतों की रिपोर्ट की, जिससे मरने वालों की कुल मरने वालों की संख्या 1,58,856 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद 1,10,27,543 करोड़ को पार कर गई है।
सरकार ने कहा, ”महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में नए मामलों में 85.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।” स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “देश के कुल सक्रिय मामलों में पांच राज्यों का कुल प्रतिशत 82.96 है। दो राज्य – महाराष्ट्र और केरल- भारत के कुल सक्रिय मामलों का 71.69 प्रतिशत हैं।”
पिछले एक साल में लगातार रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाले महाराष्ट्र में स्थिति बिगड़ने के बाद कुछ समय के लिए कई जिलों में आंशिक लॉकडाउन या रात कर्फ्यू लगाया गया है।
भारत कोविड-19 संक्रमण की दर में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है, जिसके माध्यम से गहन और तेज गति से चलने वाले वैक्सीन टीकाकरण के माध्यम से अब तक 3,29,47,432 अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,82,80,763 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,73,350 सैंपल कल टेस्ट किए गए।