November 25, 2024

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार नए मामले आए सामने, 490 लोगों की हुई मौत

Corona 3 20200429 1 571 855

देश में त्‍योहारी सीजन आने के साथ ही कोरोना की रफ्तार धीमी जरूर हुई है, लेकिन सरकार ने साफ कहा है कि लोगों को अब भी सावधानी बरतने की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को भारत में कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) के 38,310 नए मामले दर्ज किए गए हैं और पिछले 24 घंटों में इससे संबंधित 490 मौतें हुई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को भारत में कोरोना मरीजों की तादाद 83 लाख के करीब हो गई है, जबकि बीमारी से पीड़ित ठीक लोगों की संख्या बढ़कर 76 लाख हो गई, जिससे राष्ट्रीय सुधार दर 91.96 प्रतिशत तक पहुंच गई है। हालांकि अब देश में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद कुल 82,67,623 हो गई है, जबकि इस महामारी से अबतक 1,23,097 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कोरोना से कुल 76,03,121 लोगों ठीक हो चुके हैं।

कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार चौथे दिन छह लाख से नीचे रही। देश में कुल 5,41,405 सक्रिय कोरोना वायरस मामले हैं, जोकि कुल केसलोयड का 6.55 प्रतिशत शामिल है। ICMR के अनुसार, 11,17,89,350 नमूनों का परीक्षण 2 नवंबर तक किया गया है, जिसमें सोमवार को 10,46,247 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त को 20-लाख का आंकड़ा पार किया था, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख का। यह 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख को पार कर गया।

देश में सोमवार सुबह 45,321 पुष्टि की गई और नए मामलों में से 80% केंद्र शासित प्रदेशों के 10 राज्यों के थे। मंत्रालय ने कहा है कि केरल 7,025 नए मामलों के साथ पहले स्थान पर है, जबकि दिल्ली और महाराष्ट्र, दोनों ने 5,000 से अधिक दैनिक नए संक्रमणों की सूचना दी है।

सोमवार सुबह 496 मौतों में से केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में 10 राज्यों में पिछले 24 घंटों में 82% घातक परिणाम रहे। मंत्रालय ने कहा है कि सोमवार को बताए गए 22% घातक मामलों में 113 मौतों के साथ महाराष्ट्र टॉप पर हैं जबकि पश्चिम बंगाल में 59 मौतें हुई हैं।