September 22, 2024

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 12,689 केस आए सामने, 137 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 12,689 केस सामने आने के बाद देश में कुल कोविड-19 मामलों की संख्‍या 1,06,89,527 हो गई है, जबकि 1,03,59,305 लोग इस महामारी से उबर गए हैं। देश में अब तक राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़ाकर 96.91 प्रतिशत हो गई है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 137 लोगों की मौत हो गई है, जिससे मृत्यु का आंकड़ा 1,53,724 तक पहुंच गया है। देश में COVID-19 मामलों की मृत्‍यु दर 1.44 प्रतिशत है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,76,498 सक्रिय मामले हैं, जिनमें कुल केसलोड का 1.65 प्रतिशत शामिल है।

ICMR के अनुसार, मंगलवार को परीक्षण किए जा रहे 5,50,426 नमूनों के साथ कुल देश में 19,36,13,120 नमूनों का परीक्षण 26 जनवरी तक किया गया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com