संसद पर हमले की 16वीं बरसी, प्रधानमंत्री समेत सभी बड़े नेतओ ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। आज से ठीक 16 साल पहले 13 दिसंबर 2001 को आतंकियों ने देश की संसद को निशाना बनाया था। इस हमले की 16वीं बरसी पर मोदी और राहुल के साथ ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत सत्ता व विपक्ष के कई बड़े नेता भारतीय जवानों की शहादत को सम्मान देने के लिए एक साथ खड़े नजर आए।
2001 में संसद पर हुए आतंकी हमलों में दिल्ली पुलिस के 5 जवान, सीआरपीएफ की एक महिला अधिकारी, संसद के 2 सुरक्षाकर्मी और एक माली शहीद हुआ था। लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने संसद में विस्फोट कर सांसदों को बंधक बनाने की साजिश रची थी। देश के बहादुर जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर आतंकियों के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया।
जिस दौरान संसद पर हमला हुआ उस समय शीतकालीन सत्र चल रहा था। देश के जनप्रतिनिधि संसद में ही मौजूद थे। बाद में इस हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु को फांसी की सजा सुनाई गई थी। अफजल गुरु को 9 फरवरी 2013 को तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया था।