September 21, 2024

टूरिस्ट गाइड की बारीकियां सीख पर्यटन में भविष्य संवार रहे युवा

देहरादून। उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा गढ़वाल विश्वविद्यालय के सहयोग से डेस्टिनेशन टूरिस्ट गाइड कोर्स संचालित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले चरण में टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिले के 30-30 युवाओं ने गाइड की बारीकियां सीखी अब वह देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड दर्शन कराएंगे।

कोर्स के तहत प्रतिभागियों को सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया। जिससे वह उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को यहां की सुंदर वादियों की सैर कराने के लिए तैयार हैं।

इन प्रतिभागियों को गढ़वाल विवि की ओर से तैयार पाठ्यक्रम के आधार पर अनुभवि एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा उत्तराखंड की भौगोलिक, राजनीतिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, लोक गीत, लोक वाद्य, रहन-सहन, खान-पान, बोली भाषा, मेले, औषधीय पादप, गंगा, लोक पर्व, लोक परंपरा, मान्यता, लोक कहानियां और उनसे जुड़े तथ्य समेत यहां की महान विभूतियों के बारे में जानकारी दी गई।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com