November 26, 2024

अपराधी प्रदेश छोड़कर बाहर जा रहे: योगी

adityanath story 647 013117103518

नगर निकाय चुनाव के प्रचार के​ लिए सीएम योगी गुरुवार को बस्ती पहुंचे। उन्होंने जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है। गन्ना किसानों का अब तक 600 करोड़ रुपए का बकाया भुगतान किया जा चुका है । यही नहीं अब तक यूपी में 86 लाख किसानों का कर्जा माफ किया गया है। वहीं कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने कहा कि प्रदेश में पहले से सुधार हुआ है। अपराधी प्रदेश छोड़कर बाहर जा रहे हैं। भविष्य की योजनाओं पर सीएम ने कहा कि प्रदेश के 22 जिलों में जल्द ही गौशाला बनाई जाएगी। हमारी सरकार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर काम कर रही है। प्रदेश में बंद पड़ी चीनी मिलों को दोबारा चलाया जाएगा जिस से किसानों और नौजवानो को लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा भेजे जाने वाली एक-एक पाई का हिसाब जनता को दिया जा सके, इसलिए एक संवेदनशील बोर्ड का गठन विचार कर रहे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *