उत्तराखण्ड में सोमवार को हो सकती विधायक दल की बैठक, बैठक में होगा नए सीएम का फैसला

vidhan sabha

देहरादून। उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री पर फैसला करने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को देहरादून में हो सकती है। विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद अभी तक भाजपा मुख्यमंत्री का ऐलान नहीं कर पाई है। उत्‍तराखंड में नया मुख्‍यमंत्री कौन होगा इस फैसले के बाद शपथ ग्रहण का आयोजन होगा। वहीं शनिवार शाम को उत्तराखण्ड भाजपा संगठन की बैठक है। जिसमें विधायक दल की बैठक और मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण की रूपरेखा पर चर्चा होगी।

हालांकि अभी तक अभी तक मुख्यमंत्री की नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन भाजपा सीएम के शपथग्रहण को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारियों में जुटी है। इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि मुझे पूरी उम्‍मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

वहीं जानकारी के मुताबिक भाजपा पर्यवेक्षकों के देहरादून पहुंचने की संभावना है। बता दें कि भाजपा ने उत्तराखंड के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक बनाया है। यह सोमवार को विधायक दल की बैठक में उत्‍तराखंड का नया मुख्‍यमंत्री चुनेंगे।

भाजपा संगठन ने आज शाम 6:30 बजे बुलाई है अहम बैठक।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, संगठन महामंत्री अजय कुमार और संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारी बैठक में रहेंगे मौजूद। सांसद और कैबिनेट मंत्री भी बैठक में बुलाए गए।

You may have missed