September 22, 2024

लगातार दूसरे दिन आए कोरोना के 20 हजार से कम मामले, पिछले 24 घंटे में हुई रिकॉर्ड मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, भारत ने लगातार दूसरे दिन 20 हजार से कम कोरोना के नए मामले दर्ज किए हैं। आज 18,870 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए, जोकि कल के दैनिक मामलों की रिपोर्ट की तुलना में मामूली अधिक है।

 

सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.87 प्रतिशत शामिल है, जोकि मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर 97.81 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

 

देश में 28 सितंबर तक कुल 56,74,50,185 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 28 सितंबर को 15,04,713 नमूनों का परीक्षण किया गया।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com