September 22, 2024

राजस्थान बीजेपी में लेटर बम : कैलाश मेघवाल ने गुलाबचंद कटारिया पर लगाया करोड़ों की हेरा फेरी का आरोप

राजस्थान में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के अपनी ही पार्टी के प्रतिपक्ष के नेता के खिलाफ एक लेटर लिखकर पार्टी को जबरदस्त पशोपेश में डाल दिया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के प्रतिपक्ष के नेता गुलाब कटारिया पर लगाए गए कई संगीन आरोपों के बाद बीजेपी में राजनितिक भूचाल जोरों पर है। इस पत्र में मेघवाल ने ना केवल टिकटों के आवंटन में रुपयों के लेनदेन करने बल्कि उनकी बयानबाजी से पार्टी को नुकसान होने का आरोप लगते हुए निंदा प्रस्ताव तक लाने की धमकी दे दी है।

राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी विधायक कैलाश मेघवाल का दो पन्नों का पत्र है जिसने इन दिनों राजस्थान बीजेपी में जबरदस्त भूचाल ला रखा है। कैलाश मेघवाल ने अपने इस पात्र में कई संगीन आरोप लगाने के बाद प्रतिपक्ष नेता को उनके पद से हटाये जाने की भी मांग कर दी है। पत्र में गुलाब कटारिया के खिलाफ मनमानी करने का आरोप लगते हुए लिखा गया है की वे बीजेपी की विचारधारा और मूल्य आधारित राजनीति नहीं कर रहे हैं। भगवान् राम और महराणा प्रताप पर दिए गुलाब कटारिया के बयानों के चलते पार्टी को नुकसान पहुंचने का भी आरोप लगाते हुए कहा गया है की कटारिया के इसी तरह के बयानों से पार्टी को मेवाड़ संभाग में नुकसान हुआ है।

आरोप यह भी है की पूर्व मंत्री स्वर्गीय किरण माहेश्वरी से अपने तकरार के चलते उनकी पुत्री दीप्ति माहेश्वरी को राजसमंद से हरवाना चाहते थे, इसलिए उनकी सभा में इस तरह का बयान दिया था। मेघवाल ने पत्र में कटारिया की छत्रछाया में लाखों-करोड़ों की हेरा-फेरी होने का भी आरोप लगाया है। साथ ही मेघवाल ने कटारिया को सुंदर सिंह भंडारी के दबाव के चलते मिले टिकट का भी जिक्र किया।

गुलाब कटारिया ने कहा कि आदरणीय कैलाश मेघवाल ने मेरे खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव लाने की बात चिट्ठी में लिखी है। आरोप गंभीर है और मैं हर जांच के लाइट तैयार हूं। पार्टी मेरे खिलाफ जो भी करने का फैसला लेगी मैं उसे सहर्ष स्वीकार करूंगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com