September 22, 2024

बिहार: सरकार को हर साल 10 हजार करोड़ का नुकसान, कांग्रेस ने की बिहार में शराबबंदी खत्म करने की मांग

बिहार में नीतीश कुमार जहां शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए जहां प्रयासरत हैं. वहीं उनकी सरकार में शामिल सहयोगी दल इसपर लगातार सवाल उठा रही है. जीतनराम मांझी और आरजेडी विधायक के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी शराबबंदी पर सवाल उठाया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है- शराबबंदी पर सरकार को सख्त रुख अपनानी चाहिए और सीनियर अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए. अगर सरकार यह नही कर पाती है तो शराबबंदी कानून को ही हटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि-शराब बंदी की वजह से बिहार में दस हजार करोड़ रुपए के राजस्व का घाटा हो रहा है.

भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा- बिहार में पूर्ण शराबंदी नहीं है, उन्होंने शराबबंदी पर सवाल उठाने के साथ ही इस कानून को अच्छा भी बताया और कहा- बिहार में जो कानून बनाया गया है वह बिलकुल सही है, लेकिन इसका ठीक ढंग से अनुपालन नहीं हो रहा है. इसलिए यह प्रभावी नहीं है.

‘बिहार में सभी जगह शराब उपलब्ध’

उन्होंने कहा कि राज्य में कानून लागु होने के बाद भी आसानी से सभी जगहों पर शराब उपलब्ध है. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को सख्त रुख अपनाते हुए वरीय अधिकारियों पर कार्रवाई करना चाहिए या फिर शराबबंदी कानून को ही खत्म कर दिया जाना चाहिए

मांझी ने भी उठाया था सवाल

इससे पहले नीतीश कुमार की सरकार में सहयोगी पार्टी जीतनराम मांझी ने भी शराबबंदी पर सवाल खड़े किए थे. जीतन राम मांझी ने कहा- शराबबंदी खराब नहीं है लेकिन उसे जिस तरह से लागू किया गया उसकी प्रक्रिया में काफी गड़बड़ियां हैं. नीतीश सरकार में शामिल पार्टी हम के संरक्षक मांझी ने कहा-जो लोग सवा सौ ग्राम या ढाई सौ ग्राम शराब पीते हैं उनको नहीं पकड़ा जाना चाहिए. दिल्ली में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में जीतनराम मांझी ने कहा-शराबबंदी कानून के कारण कई ऐसे गरीब लोग जेल में बंद हैं जो आधा लीटर या क्वार्टर दारू पीने के अपराध में जेल में बंद हैं. यह गलत है, इस पर समीक्षा होनी चाहिए. ऐसे लोगों को नहीं पकड़ा जाना चाहिए


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com