लाॅकडाउन-3: उत्तराखंड 4 मई से लॉकडाउन में मिलेगी राहत, दफ्तरों में 50 फीसदी तक स्टॉफ रहेगा मौजूद
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन-3 के दौरान राज्य में 4 मई से लोगों को कई राहत देने जा रही है। ग्रीन जोन के जिलों में जहां अंतरजनपदीय वाहनों के आवाजाही में छूट मिलेंगी, वहीं बाजार भी अपराह्न चार बजे तक खोले जा सकते हैं। इसके साथ ही प्रदेश के सभी कार्यालय सुबह 10 बजे से अपराहन 4 बजे तक खुले रहेंगे। इसके लिए प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
लॉकडाउन-3 में चार मई से उत्तराखंड के देहरादून व हरिद्वार को छोड़कर सभी जिलों में राहत दी जाएगी। मुख्य सचिव ने बताया कि कि इन जिलों में बाजार अपराह्न चार बजे तक खोलें जाएंगे, वहीं ग्रीन जोन के जिलों में ट्रैफिक जाने की अनुमति भी दी जाएगी।
दफ्तरों में 50 फीसदी तक स्टॉफ
ग्रीन जोन के जिलों में सरकारी, गैर सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे। अलबत्ता, इनमें स्टॉफ सिर्फ 50 फीसदी ही उपलब्ध रहेगा। विभागाध्यक्ष चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों के दफ्तर में मौजूदगी को लेकर प्लान तैयार करेंगे। दफ्तरों में भी कर्मचारियों को फेस कवर अनिवार्य करना होगा।
लॉकडाउन-3 ये प्रतिबंधित रहेंगे
सरकार ने जिन जिलों में राहत दी है, उनमें स्कूल कालेज, मॉल, कांपलेक्स, बार, होटल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में राहत दिलाई जा रही है, वहां सभी लोग शारीरिक दूरी का ख्याल रखने के साथ ही मूवमेंट के दौरान फेस कवर अवश्य करें। मुख्यमंत्री ने बताया कि मॉल, कांपलेक्स खोलने को लेकर बाद में निर्णय लिया जाएगाए।