लॉकडाउन-4: शाम 7 से सुबह 7 बजे तक घर से बाहर निकलने पर पाबंदी
गृह मंत्रालय ने देशव्यापी कोरोना संकट के मद्देनजर लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 4. के संबंध में निर्देश भी जारी किए हैं. लॉकडाउन के दौरान शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू की स्थिति रहेगी.
लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संकट के बीच लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 4.0 के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. गृह मंत्रालय के नए निर्देशों के मुताबिक शाम 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक बेहद जरूरी गतिविधियों को छोड़कर नागरिकों की आवाजाही पर सख्ती से रोक जारी रहेगी.
रात में केवल बेहद जरूरी कामों के लिए यात्रा की इजाजत दी जा सकती है. स्थानीय अधिकारी अपने पूरे क्षेत्राधिकार में इस संबंध में आदेश जारी करेंगे. गाइडलाइन के मुताबिक इस दौरान सीआरपीसी की धारा 144 और अन्य निषेधात्मक आदेश जारी रहेंगे. मतलब साफ है कि इस दौरान नाइट कर्फ्यू रहेगा और हर तरह के मूवमेंट पर रोक जारी रहेगी.