Lockdown: उत्तराखंड में इधर ‘लाॅकडाउन’ में छूट उधर एक और कोरोना पाॅजिटिव मिला, संक्रमितों की संख्या 61

coronaupdate

देहरादून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में कार्यरत एक मरीज की तीमारदार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने मरीज की तीमारदार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। इसके साथ ही एम्स में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। वहीं एक दिन पहले ही राज्य सरकार की ओर से लाॅकडाउन में छूट प्रदान की गयी है। लाॅकडाउन में दी गयी छूट में जिस प्रकार से लोग उचित दूरी की को नजर अंदाज कर कानून का मजाक बना रहे है, उससे तो लग रहा है कि सरकार द्वारा दी गयी यह छूट कही आम लोगों के जीवन पर भारी न पड जाय।

चंडीगढ़ से करीब 11 सौ से अधिक लोग ऋषिकेश पहुंचे

सोमवार देर रात 3 बजे के आसपास चंडीगढ़ से करीब 11 सौ से अधिक लोग ऋषिकेश पहुंचे। यहां से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। सभी लोग टिहरी के रहने वाले थे, जो लोग यहां पहुंचे उनमें बुजुर्ग, महिलाएं, युवा और दूधमुहे बच्चे तक शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग करने के बाद ही इन्हें भेजा। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।