September 22, 2024

लाॅकडाउनः उत्तराखंड में कक्षा एक से आठवीं तक चार सप्ताह का कोर्स होगा कम, एनसीईआरटी के निर्देश

दिल्ली/ देहरादून। देशभर में चल रहे लाॅकडाउन व कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए एनसीईआरटी ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक चार सप्ताह के कोर्स को कम किया जायेगा। इसका मकसद छात्रों पर अनावश्यक दबाव को कम करना है। वहीं प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नए शिक्षा सत्र में एक से कक्षा आठ तक चार सप्ताह का कोर्स कम होगा।

इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल सती ने कहा कि एनसीईआरटी ने चार सप्ताह का कोर्स कम किया है। एनसीईआरटी की ओर से इसे जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड में इसे जारी किया जाना है। जबकि नौवीं से इंटरमीडिएट तक एनसीईआरटी की ओर से कोर्स तैयार किया जा रहा है। 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com