लाॅकडाउनः देश में बढ़ सकती है लॉक डाउन की मियाद, केंद्र सरकार मंथन में जुटी
दस्तावेज ब्यूरो। कोरोना संकट को देखते हुए भारत सरकार लाॅकडाउन की अवधि को बढा सकती है। इसके लिए केंद्रर सरकार मंथ में जुट गयी है। सूत्रों की माने तो देश में लाॅकडाउन 5 मई तक बढाया जासकता है। कई राज्यों की सरकारों ने अपने -अपने प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने गुजारिश की है कि देश में लॉक डाउन की अवधि ओ बढाया जाना देश हित में होगा। इससे कोरोना के संक्रमण पर रोक लग सकेगी। जिसे लेकर केंद्र सरकार लॉकडाउन की अवधि विस्तार अगले कुछ घंटों में निर्णय कर सकती है। दस्तावेज के सूत्रों की माने तो गृहमंत्रालय ने भी इस मामले पर सभी राज्यों से सहमति ले ली है। साथ ही एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सभी विप़क्षी दलों से वार्ता कर उनका सहयोग मांगा है।