रेल यात्री ध्यान दें, अफवाहों से बचें, आगामी आदेश तक नहीं होगें रिजर्वेशन

indian-railway

लॉकडाउन के दौर में फिर से ट्रेनें शुरू होने को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया है. इसे देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बार फिर से यात्रियों को आगाह किया है कि ट्रेनें शुरू होने को लेकर अभी तक रेलवे की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इसलिए रेलयात्री संयम बरतें. फिलहाल अग्रिम आदेशों तक रेलवे किसी तरह कि टिकट बुकिंग या रिज़र्वेशन नहीं कर रहा है.

आगामी आदेशों तक रेल सेवाएं स्थगित रहेंगी

3 मई तक के लॉकडाउन को खत्म होने में अब महज 3 दिनों का समय बचा है. ऐसे में देशभर के अलग अलग हिस्सों में फंसे हुए लोगों की नजरें पैसेंजर ट्रेनों के शुरू होने पर टिकी हुई है. ट्रेनें चलने को लेकर अफवाहें चरम पर हैं. जैसे टिकटों के दाम महंगे होगें. 3 मई से रेलवे स्टेशन पर ही टिकट मिलेगी. रिजर्वेशन शुरू होने वाले हैं. इन सभी अफवाहों का NWR के सीपीआरओ अभय शर्मा ने खंडन किया है और कहा है कि जब तक आगे से आदेश नहीं मिल जाते तब तक रेल सेवाएं स्थगित रहेंगी. फिलहाल टिकट बुकिंग से लेकर रिजर्वेशन तक सब बंद हैं इसलिए रेलयात्री किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.

टिकट रिफंड के नियमों में बदलाव किए थे वो यथावत रहेंगे

बकौल सीपीआरओ लॉकडाउन के वजह से रेलवे ने टिकट के रिफंड के नियमों में बदलाव किए थे, वो बदलाव यथावत रहेंगे. पहले यात्री को टिकट रद्द करवाने और रिफंड लेने के लिए 3 दिन का समय मिलता था लेकिन अब रेलयात्रियों को रिफंड के लिए ट्रेन शुरू होने की तारीख से लेकर 3 महीने तक का समय दिया जा रहा है. हाल ही में रेल शुरू होने को लेकर मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हजा़रों रेलयात्रियों की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी इसे देखते हुए रेलवे बार-बार एडवाइज़री जारी कर रहा है ताकि यात्रियों तक साफ संदेश जा सके.