अखिलेश यादव के लिए राहत! चाचा शिवपाल ने संभाला मोर्चा, कहा- ‘दशकों पुराना है रिश्ता’

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव को बदायूं सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. उनके प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मीडिया में उनके नाराज होने की अटकलें थीं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह सपा के फैसले से नाराज हैं. लेकिन अब चाचा शिवपाल यादव ने खुद भतीजे अखिलेश यादव के फैसले को समर्थन देने का मन बना लिया है. इसका एलान उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए किया है.
चाचा शिवपाल ने लिखा, ‘आज से बदायूं लोकसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क हेतु यात्रा पर हूं. मेरा इस क्षेत्र से दशकों पुराना आत्मीय रिश्ता है. मन में बदायूं से जुड़े ढेरों किस्से और यादें हैं. शकील बदायूनी साहब के शब्दों में. कैसे कह दूँ कि मुलाक़ात नहीं होती है, रोज़ मिलते हैं मगर बात नहीं होती है.’