‘राजा की निगाह पड़ गई तो जाना ही पड़ेगा..’, BJP ज्वाइन करने वालों पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान
लोकसभा चुनाव के बीच बयानबाजियों को दौर शुरू हो गया है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अब भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार का अभी भर्ती अभियान चल रहा है उसमें कोई भी जा सकता है.
राकेश टिकैत ने भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर कहा कि, ‘राजा ने जिस पर निगाह डाल दी है, इसे लाना है इसे लाओ.. तो वहां तीन तरह की पॉलिसी है. सुबह अगर कोई जाएगा तो उसे सम्मान का पद ले लो कोई भी वो सम्मान के साथ जाएगा. उसकी बहुत इज्जत होगी.
राकेश टिकैत का बीजेपी पर हमला
टिकैत ने कहा, ‘अगर कोई आदमी ऐसा है कि उसे कुछ लालच भी है तो वो दोपहर को चले जाओ, उसे लाभ का पद दे देंगे और तीसरा अगर कोई आनाकानी करे तो फिर पुलिस फोर्स का इस्तेमाल करेंगे. फिर डंडे से जाना पड़ेगा. राजा की निगाह आ गई तो फिर जाना पड़ेगा. वो चाहे सम्मान के साथ चले जाओ, लालच से चले जाओ, वहां आराम से रहो कोई पद ले लो.
भाकियू नेता ने कहा अगर राजा ने निगाह फेर दी है तो उसे जाना तो पड़ेगा.. फिर डंडे से जाना पड़ेगा लेकिन, लेकर वो जाएगा जरूर. सरकार का अभी भर्ती अभियान चल रहा है, उसमें कोई भी जा सकता है.
वोटिंग के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि हम भी तो वोटर है, बिना मांगे हम कैसे वोट देंगे? हम भी वोट देंगे, नोटा तो नहीं दबाएंगे. हमसे वोट मांगने आएं यहां सबका स्वागत है. हम भी ठोंक कर वोट देंगे. जहां तक रही 400 पार की बात तो अगर ये कह ही रहे हैं तो इसे ही रिन्यू कर दो फिर क्यों चुनाव करवा रहे हो.
आपको बता दें कि इससे पहले राकेश टिकैत ने राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी के एनडीए के साथ जाने के फ़ैसले पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा कि हम उनके परिवार से तीन पीढ़ियों से जुड़े हुए हैं. उन्हें एक बार हमसे सलाह लेना चाहिए थी. हमने तो किसानों की लड़ाई लड़ी है और उसे लड़ते रहेंगे.