लोकसभा चुनाव 2024ः चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस नेता गोदियाल को आयकर का नोटिस
देहरादून। गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल को आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर 22 मार्च को ठाणे स्थित कार्यालय में तलब किया है। गोदियाल ने इसे केंद्रीय एजेंसियो के जरिए चुनाव प्रभावित करने की कोशिश करार दिया है।
बुधवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में गणेश गोदियाल ने कहा कि आयकर विभाग की ओर से 19 मार्च को उन्हें, उनकी पत्नी और फर्म के नाम पर तीन नोटिस भेजे गए हैं। जिसमें उन्हें 22 मार्च को साढ़े 11 बजे ठाणे महाराष्ट्र स्थित आयकर विभाग कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है।
गोदियाल ने कहा कि उन पर पूर्व में आयकर विभाग के कुछ मामले हैं, जो अब भी कोर्ट में विचाराधीन है। अब ठीक चुनाव के दौरान नए मामले बनाकर, दबाव बनाया जा रहा है।
गोदियाल ने कहा कि 2016 में कांग्रेस में बगावत के समय भी उन्हें इसी तरह नोटिस भेजकर दबाव में लाने की कोशिश की गई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केन्द्रीय एजेंसियों के जरिए गढ़वाल लोकसभा चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। उन्होंने चूंकि कुछ भी गलत नहीं किया है इसलिए वो इस मामले में दबाव में नहीं आएंगे।
गोदियाल के अनुसार उन्होंने अपनी लीगल टीम से नोटिस का जवाब देने को कहा है, साथ ही बताया कि वो अभी चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित नहीं हो पाएंगे।