88 दिन बाद आए कोरोना के सबसे कम मामले, 1422 लोगों की मौत
देश में धीरे-धीरे कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 53,256 नए कोविड-19 मामले (88 दिनों में सबसे कम) दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 1422 लोगों की मौत हुई है, जबकि 78,190 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं।
देश में कोरोना के कुल मामले 2,99,35,221 हो गए हैं। इसके साथ ही इस महामारी से कुल डिस्चार्ज 2,88,44,199, मरने वालों की संख्या 3,88,135 और सक्रिय मामले 7,02,887 बचे हुए हैं।
भारत में शुरू हुए कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कुल 28,00,36,898 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 30,39,996 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 20 जून 2021 तक कोरोना के लिए 39,24,07,782 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से कल यानी 20 जून को 13,88,699 नमूनों का परीक्षण किया गया।