September 22, 2024

एलटी-प्रवक्ता, प्रमोशन के मसले पर महामंत्री डा० मांजिला ने सीएम से की मुलाकात

देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डा० सोहन सिंह मांजिला ने मुख्यमंत्री की। उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति के मसले पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।

मुख्यमंत्री को सौंपें ज्ञापन में डा० मांजिला ने कहा 23 सितम्बर को इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शासन, विभाग एवं संगठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। बैठक में फैसला लिया गया था कि एलटी प्रवक्ता पदों पर प्रोन्नति की सूची एक सप्ताह के भीतर आयोग को भेज दी जायेगी। लेकिन एक माह गुजर जाने के बाद अभी तक सूची आयोग में नहीं भेजी जा सकी है।

बैठक में ओहददारों ने अवगत कराया था कि हाईकोर्ट में इसको लेकर अवमानना याचिक दायर है, जिसके चलते एलटी एवं प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति संभव नहीं है।

संघ के महामंत्री ने बताया कि प्रधानाध्यापक पद पर 55 प्रतिशत एलटी कोटे से एवं 45 प्रतिशत प्रवक्ता कोटे से पदोन्नति की जाती है। हाईकोर्ट में जो विवाद है वह प्रवक्ता कोटे पर है। लिहाजा 55 प्रतिशत एलटी कोटे की पदोन्नति की जा सकती है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से गुजारिश की है कि प्रवक्ता सूची को आयोग में भेजने और एलटी कोटे से प्रधानाध्यपक पद पर पदोन्नति करने हेतु जिम्मेदार अफसरों को निर्देशित करे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com