September 23, 2024

अखिलेश यादव ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बेरोजगारी का मुद्दा गर्माता दिख रहा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को एलान किया कि उनकी पार्टी नौजवानों की समस्याओं के समाधान के लिए सदन में आवाज उठाएगी और अधूरी भर्तियों को पूरा करने के लिए संंघर्ष करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और उनकी समस्याओं के समाधान में कोई रूचि नहीं ली जा रही है.

रोजगार के मुद्दे पर गदर की तैयारी

अखिलेश यादव ने दावा किया कि 34 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को अधूरी भर्तियां पूरी होने का इंतजार है. सपा प्रमुख ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सरकारी भर्तियों से वंचित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडलों का ज्ञापन लेने के बाद उनको संबोधित करते हुए ये बात कही. अखिलेश यादव ने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ बीजेपी सरकार का संवेदन शून्य व्यवहार अनुचित और अमानवीय है. नौजवानों के सब्र की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए.

बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com